Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी जीत सुनिश्चित करने के इरादे से नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच महाराष्ट्र में तुलजापुर के बीजेपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल गुरुवार (4 अप्रैल) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गईं. अजित पवार की पार्टी में एंट्री के बाद ही अर्चना पाटिल को धाराशिव लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. 


अजीत पवार गुट वाली एनसीपी की उम्मीदवार अर्चना पाटिल ने महायुति के हर नेताओं को धन्यवाद देते हुए जीत का दावा किया है. शिवसेना ठाकरे गुट से इस लोकसभा सीट पर ओम प्रकाश निंबालकर को उम्मीदवार बनाया गया है. 


अर्चना पाटिल ने किया जीत का दावा


महाराष्ट्र में अजित पवार गुट वाली एनसीपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने अर्चना पाटिल का पार्टी में स्वागत किया. धाराशिव से अपनी उम्मीदवारी पर अर्चना पाटिल ने कहा, "मैं महायुति के हर नेता को धन्यवाद देती हूं. मेरी जीत निश्चित है. उनके (बीजेपी आलाकमान) के समर्थन के बिना, मेरी उम्मीदवारी संभव नहीं थी."


अर्चना पाटिल के पति राणा जगजीतसिंह पाटिल ने साल 2019 में यहां संयुक्त शिवसेना के ओम प्रकाश निंबालकर के खिलाफ एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल करने में असफल रहे थे. पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान वो बीजेपी में शामिल हो गए.






अर्चना पाटिल का किनसे है मुकाबला?


महाराष्ट्र में धाराशिव से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार निंबालकर और अजित पवार गुट वाली एनसीपी के अर्चना पाटिल के बीच मुकाबला होगा. वह एनसीपी के दिग्गज नेता पदमसिंह पाटिल की बहू हैं, जो सुनेत्रा पवार के बड़े भाई हैं.


सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं. बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले इस सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: शरद पवार ने जारी की दूसरी लिस्ट, पंकजा मुंडे के खिलाफ अजित गुट के बागी को टिकट