Shiv Sena on Anna Hazare: समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार की नई शराब नीति को लेकर विरोध जताया था. साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ अनशन करने की भी बात कही थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपना आह्वान वापस ले लिया था. अब अन्ना हजारे को लेकर शिव सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिव सेना के मुखपत्र सामना में इसे लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.

सामना में लिखा, ''अब अन्ना हजारे बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. अन्ना हजारे की विफलता उनके हर आंदोलन में दिखती है. जब से मोदी-शाह सरकार आई है तब से अब कोई भी उनके आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रहा. जिन्होंने राम लीला मैदान में करप्शन के विरूद्ध आवाज उठाई थी वो अब दिल्ली में सत्ता में बैठे हैं.''  

सामने में आगे लिखा, ''लोकपाल बिल जिसके लिए अन्ना ने इतना बड़ा आंदोलन किया था, वो अभी तक गुजरात में भी लागू नहीं हुआ है. दिल्ली तो बहुत दूर की बात है. अन्ना ने जल संरक्षण और ग्राम सुधार के काम किया है. पोपातराव पवार ने भी यही काम किए हैं  और इसके लिए उन्हें पद्मश्री सम्मान भी दिया गया. लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि  महाराष्ट्र में रहना नहीं चाहते. जो लोग महाराष्ट्र में पैदा होते हैं वो सौभाग्यशाली होते हैं.''

14 फरवरी से अनशन करने वाले थे अन्ना

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ 14 फरवरी को प्रस्तावित अनशन स्थगित कर दिया है. अन्ना हजारे महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे. महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार से आश्वासन मिलने के बाद अब वो धरने पर नहीं बैठेंगे. हजारे ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस नीति पर आगे बढ़ने से पूर्व नागरिकों के विचारों पर गौर करेगी. अन्ना ने दावा किया, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान मैंने उनसे कहा कि मुझे राज्य में रहने जैसा अनुभव नहीं होता है, जिसके बाद सरकार ने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया.’

यह भी पढ़ें

Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव

Maharashtra: इस हालत में मिले बीते 12 दिन से लापता ACB इंस्पेक्टर, अस्पताल में कराया भर्ती

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद की बहन Haseena Parker के घर की छापेमारी, एक शख्स को हिरासत में लिया