Maharashtra News: विधायक रवि राणा पर हमले की कोशिश की खबर सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए महेंद्र दिपते नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया है. रवि राणा ने ये भी आरोप लगाया है कि हमलावर ठाकरे गुट में से ही कोई है. उन्होंने आगे बताया, दही हाडीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तब उस शख्स ने अचानक रवि राणा पर हमला करने की कोशिश की. अब अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने हमला करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


कैसे हुआ रवि राणा पर हमला?
विधायक रवि राणा सोमवार दोपहर युवा स्वाभिमान पार्टी के दही हाडीं कार्यक्रम में गये थे. उस कार्यक्रम के बाद शाम को जब रवि राणा छत्रपति शिवाजी महाराज कि प्रतिमा का निरीक्षण करने गए थे. तब ही अचानक से महेंद्र दिप्ते नाम का एक शख्स आया और रवि राणा पर हमला करने की कोशिश करने लगा. यह भी बताया गया है कि शख्स शिवसेना ठाकरे गुट का पूर्व तालुका प्रमुख है. इसी दोरान रवि राणा के कार्यकर्ताओं ने आ रहे शख्स को तुरंत ही पकड़ लिया और पकड़ते ही उसकी खूब पिटाई भी कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अंजनगांव सुरजी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और अब आगे की भी कार्रवाई जारी है. वहीं यह भी दावा किया गया है कि उसने चाकू से हमला करने की कोशिश की थी.


नवनीत राणा को भी मिली थी धमकी?
कुछ दिन पहले ही सांसद नवनीत राणा को धमकी देने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने सासंद नवनीत को धमकी और गाली-गलौज की थी. सासंद नवनीत राणा को फोन कर धमकी देने वाले का नाम श्याम तायवाडे़ बताया गया है. उस शख्स ने फोन कर ये कहा कि वह तिवसा से बोल रहा है. उन्होने कहा, आप भीड़-भाड़ वाली पर जगह पर जाते है. आपको पता नहीं चलेगा कि कब आप पर तेज चाकू से वार कर दिया जाए.


 ये भी पढे़ं: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रिया सुले का सरकार पर तंज, कहा- मनोज जारांगे 109 दिनों तक...