Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी कई महीनों का वक्त हैं. महाराष्ट्र में गठबंधनों के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होगा? कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा? इस पर भी जोरदार चर्चा हो रही है. दूसरी ओर, जब महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन अभी तक तय नहीं हुआ है, तो शिरूर लोकसभा क्षेत्र से किसे उम्मीदवारी मिलेगी? इस पर बहस शुरू हो गई है. दावा एनसीपी के दो नेता अमोल कोल्हे और विलास लांडे कर रहे हैं. जहां इस टिकट में विलास लांडे की दिलचस्पी है, वहीं दूसरी ओर अमोल कोल्हे ने एक अलग फैसला लिया है.


कौन हैं अमोल कोल्हे?
अमोल कोल्हे वर्तमान में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के सांसद के रूप में शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि, इस साल विलास लांडे को उम्मीदवारी मिलती दिख रही थी. इस बीच चर्चा थी कि अमोल कोल्हे बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. इसी पृष्ठभूमि में हुई बैठक में अमोल कोल्हे, विलास लांडे की उपस्थिति में शिरूर लोकसभा क्षेत्र के प्रदर्शन पर चर्चा हुई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अमोल कोल्हे ने रिएक्शन दिया.


क्या कुछ बोले अमोल कोल्हे?
अमोल कोल्हे ने कहा. शरद पवार ने शिरूर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं-अधिकारियों से बातचीत की. साल 2019 में मैंने यहां 3 मुद्दों पर चुनाव लड़ा था. बैलगाड़ी दौड़, पुणे-नासिक राजमार्ग पर यातायात की भीड़ और पुणे-नासिक रेलवे तीन मुद्दे शामिल हैं. चार साल में बैलगाड़ी दौड़ और पुणे-नासिक हाईवे पर होने वाली दुविधा का समाधान हो गया है. पुणे-नासिक रेलवे परियोजना भूमि अधिग्रहण और कैबिनेट की मंजूरी तक पहुंच गई है. यह समीक्षा शरद पवार को प्रस्तुत की गई.'


शरद पवार करेंगे अंतिम फैसला
अमोल कोल्हे ने कहा, "उन्होंने जनसंपर्क के संदर्भ में कार्यकर्ताओं के महत्व को समझा. इसी के मुताबिक शरद पवार ने भविष्य में काम करने के निर्देश दिए हैं. अंतिम फैसला पार्टी करेगी. शरद पवार जो कहेंगे नीति है, तोरण तो वही बनाएंगे. इसलिए किसी और को फालतू बात नहीं करनी चाहिए. मैं कला के क्षेत्र में काम कर रहा हूं. इसमें राजनीतिक भूमिका को छोड़कर सभी दलों के नेताओं की बैठकें होती हैं. इसलिए मेरी गुजारिश है कि बेवजह इसका कोई मतलब न निकाला जाए."


कोल्हे ने आगे कहा, व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी महत्वपूर्ण है. सांसद अमोल कोल्हे ने भी इस अवसर पर कहा कि मैं पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए निर्णय को स्वीकार करूंगा. कला में सक्रिय रहते हुए राजनीति में सक्रिय होने वाला मैं महाराष्ट्र की राजनीति का पहला व्यक्ति हूं. इसलिए उम्मीदें ज्यादा होंगी. अमोल कोल्हे ने विलास लांडे के जनसंपर्क की सराहना करते हुए कहा कि उपलब्ध समय कम है. "जहां तक ​​​​मुझे पता है, उन्होंने दिखाया है कि सबसे अच्छा जनसंपर्क क्या हो सकता है. मुझे यह सीखना है. उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के कई लोगों के बारे में गहन जानकारी है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव गुठ के नेता की दो टूक, इस लोकसभा सीट पर दावा नहीं कर सकती कांग्रेस, बता दी वजह