Amit Shah in Mumbai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंच चुके हैं वह यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर शनिवार और रविवार को मुंबई, नवी मुंबई में यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. रविवार को शाह खारघर में  76 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता व सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से सम्मानित करेंगे. नवी मुंबई पुलिस ने कहा कि धर्माधिकारी के इस सम्मान समारोह में रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, मुंबई, पुणे, नासिक और अन्य जगहों से उनके लाखों समर्थन पहुंचेंगे.

शाह के दौरे को लेकर मुंबई में चाक चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि से मुंबई  के एयरपोर्ट के क्षेत्र में आने वाले इलाकों जैसे  सहार, कोलाबा, विले पार्ले, खेरवाड़ी, वकोला, बांद्रा, वर्ली, गामदेवी, डीबी मार्ग, मरीन ड्राइव, कफ परेड और मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों, पतंगों को उड़ाने की अनुमति नहीं होगी.

सीएम, डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट पर किया शाह का स्वागत

  सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई बीजपी अध्यक्ष आशीष शेलार और अन्य नेता ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया. शाह सह्याद्री गेस्ट हाउस  में ठहरेंगे.

शाह की यात्रा को लेकर गुजरात से आने वाले भारी वाहनों को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पालघर जिले में शनिवार से रविवार के बीच 36 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि हल्के और आपातकालीन वाहन चलते रहेंगे. वहीं हाईवे पर गुजरात से आने वाले वाहन प्रभावित नहीं होंगे. हाईवे पर निजी वाहनों, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सरकारी वाहनों को आने-जाने की इजाजत होगी.

रविवार को गोवा के लिए होंगे रवाना

रविवार को खारघर कार्यक्रम के बाद शाह दोपहर को लगभग साढ़े बारह बजे लंच करेंगे और दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2 बजकर 15 मिनट पर गोवा के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज, जानें IMD का नया अपडेट