Ambadas Danve On Union Budget 2025: ससंद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. संसद में पेश किए जाने वाले बजट से पहले विरोधी पार्टियां केंद्र पर हमलावर हैं. उद्धव ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे ने पिछले साल के बजट का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले के बजट में की गई घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.
शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने कहा, "पिछले साल के बजट का क्या हुआ? उससे पिछले साल के बजट का क्या हुआ? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7 साल बजट पेश किया है. लेकिन देखा जाए तो बजट में जो-जो कहा था, वो पूरा कहां हुआ है?''
ये सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार- अंबादास दानवे
उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने आगे कहा, ''वैसे तो लोगों की जरूरतें बहुत हैं. किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को बहुत सारी चीजों की जरूरत है. आप इस सरकार से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ये सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार है.''
संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश
शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश किया गया. इस समीक्षा में कहा गया, ''भारत को उच्च वृद्धि दर बनाए रखने के लिए अगले दो दशक में अवसंरचना निवेश को लगातार बढ़ाने की जरूरत है.'' इसमें ये भी कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में आम चुनावों और मानसून की वजह से बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च प्रभावित हुआ. हालांकि, पिछले साल जुलाई और नवंबर के बीच पूंजीगत व्यय की गति तेज हुई.
इससे पहले केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. संसद के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई.
ये भी पढ़ें: Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का बड़ा बयान, 'मेरा इस्तीफा ज्यादा जरूरी है या...'