All Party Meeting on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. यह बैठक गुरुवार (24 अप्रैल) की शाम 6.00 बजे प्रस्तावित है. महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे की शिवसेना से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे इस मीटिंग में शामिल होने वाले हैं.
सांसद और शिवसेना संसदीय दल के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शिंदे नई दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. जम्मू और कश्मीर में हाल के घटनाक्रमों और मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, श्रीकांत शिंदे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और पहलगाम हमले से प्रभावित हर नागरिक के लिए अटूट समर्थन पर शिवसेना के दृढ़ रुख से सभी को अवगत कराएंगे.
श्रीनगर में हैं एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे हैं ताकि वहां मौजूद महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित राज्य वापस ला सकें. उन्होंने कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को आश्वासन दिया है कि सभी को अपने परिवार के पास वापस भेजेंगे. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार के खर्च पर इंडिगो की एक फ्लाइट करीब 182 लोगों को महाराष्टा ला रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल महाराष्ट्र के करीब 500 लोग कश्मीर में मौजूद हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले एकनाथ शिंदेएकनाथ शिंदे ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे पाकिस्तान ने कराया है. ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा. बेकसूर लोगों की शहादत खाली नहीं जाएगी. भारत के प्रधानमंत्री बहुत ही कठोरता से पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे.
पीएम मोदी से की अध्यक्षता की मांगकांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस ऑल पार्टी मीटिंग के अध्यक्षता वह खुद करें. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "22 अप्रैल की रात को ही कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की टारगेट किलिंग के मद्देनज़र एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी. इसकी गंभीरता और देश की जनभावनाओं को देखते हुए, कांग्रेस अपेक्षा करती है कि शाम 6.00 बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री करें."