Akola Clash: शहर के ओल्ड टाउन थाना क्षेत्र में शनिवार आधी रात को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी. इसमें सड़क पर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई, वहीं पथराव भी जारी रहा. पथराव में घायल एक मजदूर विलास गायकवाड़ की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. घायलों में दो पुलिस कर्मी भी हैं, जिनमें महिला कांस्टेबल शैला खंदारे की हालत गंभीर है. इस बीच, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार दोपहर इलाके का निरीक्षण किया और कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


लोगों ने किया पथराव
अकोला शहर के पुराना शहर क्षेत्र के हरिहर पेठ, पोला चौक, जय हिंद चौक के इलाकों में बड़ी संख्या में जत्थे सड़कों पर उतरे. उन्होंने बाइक और ऑटो रिक्शा को निशाना बनाया और भारी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पत्थर भी फेंके. बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर और जिला थानों की पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के निर्देश के बाद पुराने शहर में नाकेबंदी कर दी गयी. फिर भी लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे.


इलाके में आज भी इंटरनेट बंद
कार, ​​ट्रैक्टर और कुछ बाइक में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. शनिवार आधी रात से चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अकोला में फैली हिंसा के मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में अभी तक इंटरनेट को बहाल नहीं किया गया है.


अकोला में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने दंगा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: कर्नाटक नतीजे को लेकर राज ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, देवेंद्र फडणवीस ने भी किया पलटवार