Akola News: महाराष्ट्र के अकोला (Akola) जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. अकोला जिला पिछले दो दिन में महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर बना हुआ है जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अकोला में लू की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने 31 मई तक कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (CRPC) की धारा 144 शनिवार को लागू कर दी है.


अकोला के डीएम ने प्रतिष्ठानों को श्रमिकों के लिए पीने के पानी और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया. उन्होंने निजी कोचिंग क्लास के समय में बदलाव करने और उन्हें दोपहर के दौरान आयोजित नहीं किए जाने का निर्देश दिया. उधर, आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित अकोला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस महीने शहर में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान है.


26 से 29 तक हीटवेव का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई से लेकर 29 मई तक अकोला में हीटवेव का असर रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की सभावना है. 30 मई से 1 जून के बीच अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में हल्के बादल घिरे रहेंगे. 


विदर्भ क्षेत्र में बढ़ा तापमान
पिछले कुछ दिनों से विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में अकोला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 45.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.  26 मई 2020 को अकोला में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, इसके साथ ही यह देश का दूसरा सबसे गर्म शहर था. इसी तारीख को मध्य प्रदेश का खरगोन देश का सबसे गर्म शहर था. 


ये भी पढे़ं- 'महाराष्ट्र में वोटिंग के दौरान EVM से...', वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग की सफाई