Baramati Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में पुणे में आयोजित एक सभा में सुप्रिया सुले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने यह आरोप लगाया कि सुले ने उनके किए गए विकास कार्यों को अपनी पुस्तक में शामिल किया और उसका श्रेय अपने नाम किया.


क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?
अजित पवार ने बताया, “मेरे किए गए कार्य सुप्रिया सुले की प्रचार सामग्री में दिखाए जा रहे हैं. इस समय यह प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने ही ये सभी कार्य किए हैं. मैंने बारामती में सभी भवनों का निर्माण करवाया है, लेकिन उनकी तस्वीरें उनकी पुस्तकों में प्रकाशित होती हैं. सुप्रिया सुले मेरे कार्यों का श्रेय अपने नाम कर रही हैं.” अजित पवार ने सुले से पूछा कि अगर उन्होंने ये कार्य किए हैं, तो वे बताएं कि उन्होंने भोर, वेल्हा और मुलशी में क्या किया. वे केवल भाषण नहीं दे सकतीं."


अजित पवार ने सुप्रिया सुले से कहा कि "लोग केवल भाषण से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें काम करना होगा." अजित पवार ने आगे कहा, "भोर, वेल्हा, मुलशी तालुका के युवाओं के लिए रोजगार में आरक्षण की मांग की जा रही है. मैं आपका विकास करूंगा, लेकिन आपको घड़ी के सिंबल के सामने वाला बटन दबाना होगा. अजित पवार ने यह भी कहा कि मोदी का बजट बहुत बड़ा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले सांसदों के मोदी विरोध के कारण मतदाताओं को नुकसान हुआ है."


बारामती लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर ननद-भाभी, यानी चुनावी लड़ाई सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच ही है. सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं. सुले पिछले कई वर्षों से इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. वहीं, सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं. अजित पवार शरद पवार के भतीजे भी हैं.


ये भी पढ़ें: AIMIM ने कांग्रेस नेता को दिया मुंबई से चुनाव लड़ने का ऑफर, अब आरिफ नसीम खान ने दिया ये जवाब