Asaduddin Owaisi Supports VBA: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की है, जो महाराष्ट्र की अकोला सीट (Akola Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और वीबीए ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था, लेकिन उस साल के अंत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान गठबंधन टूट गया. हमारा मानना है कि दलितों का नेतृत्व सामने आना चाहिए.


औवेसी ने मंगलवार को कहा, मैं अकोला की एआईएमआईएम टीम से प्रकाश आंबेडकर के लिए वोट करने की अपील करता हूं. प्रकाश आंबेडकर डॉ. बी आर अम्बेडकर के पोते हैं. ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम पुणे से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी और अनीस सुंडके की उम्मीदवारी की घोषणा की है. ओवैसी ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे तक भी पहुंचने की कोशिश करते हुए कहा, पतली काया वाले एक व्यक्ति ने राज्य सरकार को हिला दिया है.


ओवैसी ने आगे कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि जारांगे एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. क्योंकि राजनीतिक पार्टी बनाने और चुनाव जीतने के बाद ही न्याय होगा. ओवैसी ने आरोप लगाया कि चुनाव में एआईएमआईएम के औरंगाबाद लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट हो गई हैं. दो शिवसेना, दो एनसीपी, बीजेपी और आधी कांग्रेस एक साथ आ गई हैं.


उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर उनके रुख के बारे में पूछना चाहिए. यहां बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं. पहले चरण में पांच सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: MH Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में पहले चरण में कितनी सीटों पर मतदान? किस तरह की होगी सुरक्षा व्यवस्था, जानें सबकुछ