Kashmir Terror Attack: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. पुणे में अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि 'बदला लिया जाएगा, मासूम लोगों की जान गई है. सेना सभी को खत्म करेगी, इस हमले के पीछे जो भी मास्टरमाइंड है, उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा.'
अजित पवार ने कहा, "इस हमले का बदला लिया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें उनकी जगह दिखाई जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं कभी नहीं दोहराई जानी चाहिए और मुझे विश्वास है कि हमारी भारतीय सेना इस जघन्य कृत्य के पीछे के लोगों को निर्णायक रूप से खत्म कर देगी."
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अजित पवार ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा. इस हमले में मरने वालों में महाराष्ट्र के छह लोग भी शामिल हैं.
सुप्रिया सुले ने सर्वदलीय बैठक को लेकर क्या कहा?
दूसरी तरफ अजित पवार की चचेरी बहन और एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले की सर्वदलीय बैठक को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में शामिल हुई, जहां हमने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हैं. इस हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है.