Maharashtra Legislative Council Elections 2025: महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के 5 सदस्यों के चुनाव को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) प्रमुख और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अजित पवार ने रविवार को अपनी पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. पार्टी के नेताओं की यह बैठक शाम 6 बजे अजित पवार के मुम्बई स्थित सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर बैठक होगी. 

एनसीपीएपी की बैठक में विधान परिषद चुनाव के पार्टी उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी. दरअसल, महायुति में एनसीपीएपी के कोटे में विधानसभा परिषद की 5 में से एक सीटें आई हैं. इस एक सीट के लिए पार्टी के कई नेताओं ने इच्छा जताई है, लेकिन 3 नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसमें जिशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड शामिल हैं.

27 मार्च को होगा मतदान 

महाराष्ट्र विधान परिषद के खाली हुई 5 सीटों के लिए 27 मार्च 2025 को मतदान होगा. सत्ताधारी गठबंधन महायुति में 3 सीटें बीजेपी और 1-1 सीट शिवसेना-एनसीपी को मिली है.  शिवसेना और एनसीपी से विधान परिषद् में कौन जाएगा? इसको लेकर काफी सस्पेंस है. अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के नाम की चर्चा सबसे आगे है. 

अजित पवार मुस्लिम कार्ड खेलेंगे!

एनसीपी अजित पवार के सामने अहम सवाल यह है कि क्या वो महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनावों से पहले अजित पवार मुस्लिम कार्ड खेलेंगे? हर साल अपनी इफ्तार पार्टी के लिए सुर्खियों में रहने वाले बाबा सिद्दीकी की पिछले साल मुंबई में दशहरे के दिन हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र विधानभा चुनावों में अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को चुनाव लडाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. 

जीशान सिद्दीकी को बांद्रा पूर्व से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार वरुण सरदेसाई ने हराया था. विधान परिषद के 5 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 मार्च है. 

Mumbai News: अचानक CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे गौतम अडानी, देर रात हुई मुलाकात