Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम अजित पवार पर सबकी नजरें टिकी हैं. उनकी पार्टी एनसीपी मैदान हैं. ये पहला चुनाव है जब अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर मैदान की कमान संभाल रहे हैं. एनसीपी में दो फाड़ हो चुका है. बुधवार (25 अप्रैल) को वो शिरूर लोकसभा सीट पर अढलराव पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे.

Continues below advertisement

अजित पवार ने भरोसा जताया कि जनता उनके उम्मीदवार को जीताने का काम करेगी. जब उनसे एबीपी लाइव की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा ने सवाल किया कि उनके उम्मीदवार को कितने वोट मिलेंगे तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए जवाब दिया, "एक मिनट...मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं. हांलाकि, पवार ये जरूर कहा कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त है कि उनके उम्मीदवार की ही जीत होगी.

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के तहत शिरूर लोकसभा सीट अजित पवार गुट को दी गई है. अढलराव पाटिल पिछला लोकसभा चुनाव शिवसेना के टिक पर लड़े थे. लेकिन इस साल उन्होंने अजित पवार का खेमा ज्वाइन कर दिया. अजित पवार ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है. 

Continues below advertisement

महाविकास अघाड़ी की तरफ से इस सीट पर अजित पवार के चाचा शरद पवार की पार्टी से अमोल कोल्हे मैदान में हैं. मुकाबला अढलराव पाटिल और अमोल कोल्ह के बीच ही माना जा रहा है. अढलराव पाटिल ने बुधवार को ही नामांकन दाखिल किया है और पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर रैली की.

जब अजित पवार ने शरद गुट के घोषणापत्र पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैरा उस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. मैंने उनका घोषणापत्र पढ़ा नहीं है. मैं बिना पढ़े पर उस पर जवाब नहीं दूंगा." उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में कई काम किया है. विपक्ष का काम विरोध करना है.

Imtiaz Jaleel Property: 5 साल में दोगुनी हुई इम्तियाज जलील की प्रॉपर्टी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं AIMIM के सांसद?