AIMIM MP Imtiaz Jaleel on Eknath Shinde: सांसद इम्तियाज जलील ने सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) पर अजित पवार के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. जलील ने कहा कि महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में लाखों लोगों को आमंत्रित कर शासकों ने खुले मैदान में कार्यक्रम लेकर राज्य में गंदी राजनीति की. सांसद इम्तियाज जलील ने सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठाए. जलील ने कहा कि पहले महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम कभी खुले मैदान में होता था? आयोजन में इतने लाख लोगों को आमंत्रित करने का कारण क्या है?


क्या आपने पहले कभी इतने सारे लोगों को आमंत्रित किया है? मुझे जानकारी मिली है कि सरकार ने इस कार्यक्रम पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन इस आयोजन के दौरान क्या आपने वहां के तापमान और मौसम की जानकारी नहीं ली? इन लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?


सांसद ने की ये बड़ी मांग
जलील ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की. लेकिन बात खत्म नहीं हुई थी तभी अजित पवार कहां जा रहे इसकी खबर फैल गई. अजित पवार कब जाएंगे, कहां जाएंगे, कितने लोगों को साथ लेकर जाएंगे? खबर फैली कि अजित पवार एनसीपी छोड़ देंगे. लेकिन इससे 13 लोगों की मौत के मुद्दे को किनारे रख दिया गया. उनकी (अधिकारियों की) निष्क्रियता के कारण 13 लोगों की जान चली गई. इसलिए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए.


इम्तियाज जलील ने कहा कि उन्होंने (सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना) महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम के लिए लाखों लोगों को जुटाया. आपका रिजल्ट क्या था? 13 लोगों की जान चली गई. वो कार्यक्रम सिर्फ वोटों की गंदी राजनीति के लिए किया गया था. इस सरकार ने अप्पासाहेब धर्माधिकारी के अनुयायियों को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देकर उनके विचारों का राजनीतिकरण किया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'सबका मुंह बंद है', अजित पवार के खुलासे के बाद NCP विधायक अमोल मितकरी ने दे डाली ये नसीहत