Ahmednagar News: अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प (Clash) की खबर है जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. यह घटना अहमदनगर से लगभग 270 किलोमीटर दूर राहुरी के गुहा गांव में हुई.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह नाथपंथी संप्रदाय के एक मंदिर में अनुष्ठान कर रहा था. जो मंदिर दूसरे समुदाय के पूजा स्थल के करीब स्थित है. मंदिर में पूजा चल रही थी और स्पीकर तेज आवाज में चल रहा था. इस पर दूसरे समुदाय ने इसमें शामिल लोगों से वॉल्यूम कम करने के लिए कहा. इसी को लेकर दोनों समूहों के बीच बहस होने लगी. बहस के दौरान मंदिर के पुजारी और एक अन्य व्यक्ति की दूसरे समूह ने पिटई कर दी.


पुजारी के साथ मारपीट के बाद बढ़ा विवाद
अधिकारी ने बताया कि बहस और पुजारी के साथ मारपीट की घटना के बाद दोनों समूहों के बीच झड़प हुई. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान मंदिर पर पत्थर भी फेंके गए. इसके बाद एक समूह ने दूसरे समूह के धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके. घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं. इस पथराव के कारण दोनों धार्मिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 


मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
उधर, घटना की सूचना जैसे ही अहमदनगर पुलिस को मिली तो मौके बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. पुलिस अधिकारी का कहना है कि गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारी ने कहा कि राहुल पुलिस  स्टेशन में दोनों ही समूहों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर की गई. फिलहाल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अभी वीडियो फुटेज की जांच कर रही हैं. दोनों ही धार्मिक स्थलाों पर फिर से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: मनोज जरांगे ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया बैनर फाड़ने का आरोप, बोले- 'वे पोस्टर फाड़ेंगे तो हम...'