Maharashtra Politics: शिवसेना यूबीटी के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने रविवार (13 अप्रैल) को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज के बीजेपी की मानसिकता महाराष्ट्र पर आक्रमण करने वालों महाराष्ट्र को लूटने वाले लोगों की तरह है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज आप मुंबई के हाल को देखिए, पुणे को देखिए छत्रपति संभाजी नगर को देखिए, ऐसा लग रहा है कि मुगल राज चल रहा है और यही मानसिकता वाले लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं फिर चाहे वो कल आए हुए (अमित शाह) (बिना नाम लिए) हो या प्रशांत कोरटकर हो, या फिर भगत सिंह कोश्यारी हों, यही लोग औरंगजेब की कब्र को समाधि समझते हैं."
तो वहीं महायुति में फंड में सही ढंग से बटवारा ना होने खबर पर आदित्य ठाकरे ने कहा, "यही एकनाथ शिंदे थे जो महाविकास आघाड़ी में रहते हुए फंड को लेकर लगातार शिकायत करते थे और यहां से भाग गए. 2 साल के अंदर उनके खुद की जेब में जितना फंड गया है इन सब की जांच देवेंद्र फडणवीस करेंगे."
'हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर सिर्फ बालासाहेब'धीरेंद्र शास्त्री को हिंदुत्व का ब्रांड एंबेसडर पेश किए जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का एक ही ब्रांड एंबेसडर है और वह बालासाहेब ठाकरे हैं.
अमित शाह के बयान पर संजय राउत ने भी घेराइससे पहले शनिवार (12 अप्रैल) को केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के रायगड में थे, वहां मंच से संबोधित करते समय उन्होंने औरंगजेब की कब्र को समाधि कह दिया तो वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कहकर संबोधित किया, जिसको लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राउत ने बीजेपी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला.
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और वह खुद उसे मंच पर बैठे थे जहां पर यह अमित शाह ने कहा वह कैसे इसे बर्दाश्त कर सकते हैं और उन्हें इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.