Abu Azmi Statement on Aurangzeb: मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करना समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी को भारी पड़ गया है. मंगलवार (4 मार्च) को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. वहीं मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया है.

उन्होंने कहा, ''मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं अपना बयान पीछे लेता हूं. जो इतिहासकारों ने बताया है मैंने वही दोहराया है. मेरे बयान से विधानसभा का कामकाज रोकना सही नहीं है. ये महाराष्ट्र की जनता के साथ नाइंसाफी होगी.''

इतिहासकारों पर तो बैन नहीं लगा- अबू आजमी

मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक आजमी ने कहा, ''मैं कल जब विधानसभा से बाहर निकला तो प्रेस वालों ने मुझसे कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से की है, आपका क्या कहना है. मैं क्या जानूं कि औरंगजेब क्या थे...जो इतिहासकारों ने बताया है, वही मैंने कहा. इतिहासकारों पर तो बैन नहीं लगा है. उनके खिलाफ कार्रवाई तो नहीं हुई है.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं जिंदगी में कभी सोच भी नहीं सकता कि मैं छत्रपति महाराज, संभाजी महाराज या आंबेडकर के खिलाफ अपमानित बात करूं. कई लोगों ने ऐसे बयान दिए, उन्हें आज सुरक्षा मिली हुई है. अगर इसके बाद भी लगता है कि मैंने ऐसी बात बोली है, कोई आहत हुआ है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं.''

अबू आजमी ने क्या कहा था?

महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने सोमवार (3 मार्च) को औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी. हमारा जीडीपी 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के शासनकाल के दौरान) सोने की चिड़िया कहा जाता था.’’

इसपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी आपत्ति जताई. मंगलवार को इसपर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. शिंदे ने कहा कि अबू आजमी देशद्रोही हैं. उनको निलंबित किया जाना चाहिए. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. 

भाई धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर पंकजा मुंडे ने कहा, 'वह बेचारा बच्चा...'