बृह्नमुंबई महानगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की प्रतिक्रिया आई है. अबू आजमी ने एक बार फिर चुनाव में घपले और भ्रष्टाचार किए जाने का दावा किया है. उनका कहना है कि सत्तारूढ़ दलों के पास सरकार है, पैसा है. चुनाव लड़ने वाले लोग आमतौर पर करप्शन के जरिए गुपचुप तरीके से पैसा बांटते हैं.

Continues below advertisement

वहीं, अबू आजमी ने यह भी दावा किया, "महाराष्ट्र सराकर खुलेआम पैसे बांट रही है. चुनाव आते ही पैसे खुफिया तरीके से बंटने लगते हैं. अब आम आदमी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो गया है."

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा, "इन चुनावों में बीजेपी ही तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. बीजेपी का प्रभाव पूरे देश में बढ़ रहा है. धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट नहीं हैं और वोट बंट रहे हैं."

Continues below advertisement

महानगरपालिका चुनाव में अनियमितताओं का दावा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, "मेरे शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र में हजारों लोग मतदान नहीं कर पाए क्योंकि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे. इस साल इस्तेमाल की गई स्याही तुरंत धुल जाती है. इसलिए, बहुत सारी गड़बड़ियां और अनियमितताएं हुई हैं."

बीजेपी ने क्या बताई जीत की वजह?

बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय कहते हैं, "बीजेपी ने हिंदुत्व और विकास की बात की और उस दिशा में महत्वपूर्ण काम करके दिखाया, जिससे बीजेपी और महायुति में जनता का विश्वास बढ़ा है. यह नतीजों में भी झलक रहा है, क्योंकि हम कई जगहों पर शानदार जीत हासिल कर रहे हैं."

इतना ही नहीं, नितेश राणे ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह दावा किया है कि जो हिंदुत्व के साथ है, महाराष्ट्र की जनता उसी का साथ देगी. उन्होंने यह तंज उद्धव ठाकरे गठबंधन पर किया था, क्योंकि ठाकरे भाइयों ने चुनाव का मुद्दा मराठी भाषा और मराठी मानुस को बनाया था.