Maharashtra News: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी की 'वंदे मातरम' के बारे में एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी के विधायकों के शोर-शराबे के बाद बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई. संभाजीनगर जिले में हुए दंगे का मुद्दा उठाते हुए आजमी ने कहा कि 'वंदे मातरम' का नारा लगाना उन्हें स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो वंदे मातरम बोलना ही होगा. हम ऐसा नहीं कर सकते. हम केवल एक ईश्वर में विश्वास करते हैं.''


बीजेपी ने अबू आजमी पर साधा निशाना
आजमी के बयान पर बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों से शांत रहने की अपील की और कहा, ‘‘आजमी की टिप्पणियां विषय के लिए अप्रासंगिक हैं. उन्हें चर्चा के लिए सूचीबद्ध मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’’ नार्वेकर की अपील के बाद भी हंगामा जारी रहा और इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी.


देवेंद्र फडणवीस ने पूछा ये सवाल
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आजमी के ‘वंदे मातरम’ के विरोध पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या दुनिया का कोई भी धर्म अपनी मां के सामने झुकने का विरोध करता है. फडणवीस ने कहा, ‘‘वंदे मातरम कोई धार्मिक छंद नहीं है. यह किसी कर्मकांड के लिए भी नहीं है. भारत के संविधान ने इसे एक ऐसी रचना के रूप में मान्यता दी है जिसे राष्ट्रीय गीत के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है.’’ बता दें, महाराष्ट्र में आज मानसून सत्र का चौथा दिन है और आज भी हंगामे के आसार हैं.


ये भी पढ़ें: Manipur Horror: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर कराई गई परेड, आदित्य ठाकरे ने सरकार पर खड़े किए सवाल