Abu Azmi On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए. इस पर अब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इस संदर्भ में मैच फिक्सिंग का क्या मतलब है? ये तो सही बात है कि जो चुनाव हुआ है इसमें कांग्रेस के कई बड़े-बड़े नेता हार गए हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' के आरोप पर अबू आजमी ने आगे कहा, ''चुनाव में कांग्रेस के इतने बड़े-बड़े नेता हारे हैं जिनके हारने की संभावना नजर नहीं आती है. ऐसे नेता जिनका मजबूत आधार था, जिनके स्कूलों और कॉलेजों में एक-एक लाख आदमी स्टाफ थे, उनके वोटर्स थे, फिर भी वे चुनाव हार गए, इसलिए कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि कुछ गड़बड़ हुआ है.
'चुनाव में अचानक इतने वोटर्स कैसे बढ़ गए'
सपा नेता ने ये भी कहा, ''उनका बोलना इन्क्वायरी का विषय है, लेकिन अचानक इतने वोटर्स बढ़ गए तो ये सब चीजें हैं. सरकार अपने सारे कर्मचारियों को वहां लगा देती है, जहां उनका वोट बैंक नही है. इन सब चीजों से लोगों को तकलीफ तो है.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में बीजेपी इतनी बौखलाई हुई क्यों थी. चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग की तरह होती है, जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है. हर जिम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगने चाहिए.''
उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी दावा किया कि महाराष्ट्र की यह 'मैच फिक्सिंग' अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां बीजेपी हार रही होगी.
BMC चुनाव में गठबंधन पर क्या बोले अबू आजमी?
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने आगामी बीएमसी चुनावों के लिए एमवीए के साथ गठबंधन पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम उनके साथ जाएंगे, हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि जब भी हम उनके साथ गए हैं, हमें धोखा दिया गया है. इंतजार-इंतजार और लास्ट में बोले जाओ तुम अकेले लड़ लो. हम पूरी तैयारी करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अबकी बार 150 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की सोच रहे हैं. हम जानते हैं कि ये लोग हमें अलायंस के नाम पर बुलाएंगे और बाद में बेवकूफ बनाएंगे.
अबू आजमी ने गरीबी को लेकर क्या कहा?
विश्व बैंक की रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में 11 वर्षों में 269 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने कहा, "मैं अभी भी चारों ओर देखता हूं कि लोग गरीबी से बाहर निकल रहे हैं. वे सिर्फ भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसी के पास काम या व्यवसाय नहीं है, और कई लोगों के पास रहने के लिए घर भी नहीं है."