Abu Azmi On Nitesh Rane: बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी विवाद खड़ा हो गया है. राणे ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने मारने से पहले हमारा धर्म पूछा, हिंदुओं को भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए.

उनके बयान पर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहूंगा की आपका मंत्री नितेश राणे रोजाना संविधान का उल्लंघन करके मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर रहा है-क्या आपको दिखाई नहीं दे रहा है?

निचले दर्जे की राजनीति करते हैं नितेश राणे- अबू आजमी

उन्होंने कहा, ''सब से निचले दर्जे की राजनीति करने वाले नितेश राणे क्या ये चाहते हैं कि मुस्लिम देशों में जो हिन्दू काम कर रहे है उन्हें जबरदस्ती क़ुरान पढ़ाया जाए और उनसे अल्लाह हू अकबर कहलवाया जाए? क्या तुम उनके दिल में भी नफरत भरना चाहते हो?'' 

अबू आजमी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''जो काम आतंकवादी ने किया था, जात धर्म पूछकर मारा, वही काम तो नितेश राणे भी कर रहे हैं. दोनों में फर्क किया है. आतंकियों ने गोलियां चलाई, आप जुबान से नफरत फैला रहे हैं. नितेश राणे मत भूलिए कि आपने संविधान की शपथ ली. इसका आप उल्लंघन कर रहे हैं. मंत्री होकर ऐसी बातें कर रहे हैं.''

नितेश राणे को मंत्री पद से हटा देना चाहिए- अबू आजमी

उन्होंने कहा, ''जब आतंकियों ने हमला किया तो आदिल लोगों को बचाने के लिए बंदूक छीनने की कोशिश की. आतंकियों ने उसे मार दिया. पूरे कश्मीर में लोग हिंदू भाईयों से कह रहे हैं कि मेरे घर आओ, रहो. नितेश राणे क्या कहना चाहते हैं. नितेश राणे बीजेपी से है, उससे पूछता हूं कि पर्यटक स्थल पर सुरक्षाबल के जवान क्यों नहीं थे. उसे मंत्री पद से हटा देना चाहिए.''

नितेश राणे ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने रत्नागिरि जिले के दापोली शहर में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब भी आप खरीदारी के लिए जाएं, तो उनका धर्म पूछें. अगर वे कहते हैं कि वे हिंदू हैं तो उन्हें हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहें. अगर उन्हें हनुमान चालीसा नहीं आती तो उनसे कुछ भी न खरीदें.’’