सपा विधायक अबू आजमी ने दावा किया कि एक मुस्लिम लड़के को गैर मुस्लिम लड़की से बात करने को लेकर मार दिया गया. इसको लेकर उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से ठोस कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि या तो सारे मुसलमानों को काटकर फेंकवा दीजिए, जेल में बंद करा दीजिए या किसी और मु्ल्क में भेज दीजिए. सब्र का पैमाना रोज छलक रहा है. 

घर के सामने पीट पीटकर मारा- आजमी

अबू आजमी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "11 अगस्त को सुलेमान नाम के लड़के को जामनेर में एक कैफे से कुछ लोग उठाकर 25 किमी दूर ले गए. उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. सपा विधायक ने कहा कि सुलेमान को उसके गांव में घर के सामने पीटा गया. मां-बाप बचाने गए तो उन्हें भी मारा. मारकर उसको फेंक दिया. जब घरवाले अस्पताल ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया."

वो लड़की क्यों बात करती थी?- आजमी

सपा विधायक ने कहा ये अफवाह है कि वो किसी गैर मुस्लिम लड़की से बात करता था. आजमी ने सवाल उठाया कि वो लड़की इससे क्यों बात करती थी. क्या लड़की नाबालिग थी? अगर लड़की नाबालिग नहीं थी तो दोनों का कसूर है. देश में ये कसूर तो माना नहीं जाता. देश में ये कानून है कि 18 साल की उम्र के बाद कोई भी अपना धर्म बदल सकता है और दूसरे धर्म में शादी कर सकता है. 

ये बहुत गंभीर मामला है- आजमी

अबू आजमी ने कहा कि मुसलमान ने अगर किसी हिंदू लड़की के साथ लव अफेयर किया या शादी की तो उसकी जिंदगी और मौत का सवाल पैदा हो जाता है. उन्होंने सीएम फडणवीस से अपील की कि ये बहुत गंभीर मामला है. इस तरह की मॉब लिंचिंग देश में रोज हो रही हैं. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं. लोग हमारे पास आ रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि हम किसके पास जाए. उन्होंने कहा, "सर, कृपया इस पर कुछ कीजिए."