Maharashtra Lok Sabha Elections Survey 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. पहले फेज में वोटर्स पांच सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डालेंगे. उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा. इस बीच महाराष्ट्र में किस पार्टी की हवा है इससे जानने के लिए ABP न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में इस बात की जानकारी दी गई है कि महाराष्ट्र में किस पार्टी का वोट शेयर कितना रह सकता है. 


किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
ABP न्यूज़ सी-वोटर सर्वे के अनुसार अगर वोट शेयर की बात करें तो NDA को 45 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य की बात करें तो अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर जाने की संभावना है. महाराष्ट्र में NDA के अंदर अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी शामिल है. वहीं इंडिया गठबंधन के अंदर शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस शामिल है. इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी के नाम से भी जाना जाता है.






महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 में किसे कितना वोट शेयर?
2019 के लोकसभा चुनाव में अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट शेयर 37.38 फीसदी, कांग्रेस का वोट शेयर 19.55 फीसदी, शिवसेना का वोट शेयर 23.50 फीसदी और एनसीपी का वोट शेयर 15.66 फीसदी था.


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता