Ujjain News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Mahdhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल परिसर में बने महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण करेंगे. इस महाकाल लोक की शोभा दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्र बढ़ाएंगे. इस परिसर की खास बात यह है कि यहां लगाई गई मूर्तियों में उनका इतिहास भी दर्ज है. उसे पढ़ने और सुनने के लिए आपको एक क्यूआर कोड भर स्कैन करना होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ले सकते हैं इसके इतिहास की जानकारी. 


महाकाल लोक का दर्शन
महाकाल लोक के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वहां भगवान शिव की महिमा और उनकी कथाएं सुनने को मिलेंगी. भगवान शिव की महिमा को भक्त अपने मोबाइल पर भी सुन सकते हैं. करीब 20.25 हेक्टेयर में बने और करीब 920 मीटर लंबे महाकाल प्रांगण की विशेषता यह है कि यहां घूमने के लिए आपको किसी गाइड की जरूरत नहीं होगी. यहां लगी मूर्तियां स्वयं ही अपनी कहानी सुनाएंगी. वो अपने इतिहास की भी जानकारी देंगी. यहां परिसर में लगाई गई हर प्रतिमा के सामने एक बारकोड लगाया गया है. आप उसे मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा. स्कैन करते ही प्रतिमा और महाकाल प्रांगण की पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन आपकी भाषा में आ जाएगी. यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि नई पीढ़ी को पौराणिक कथाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा सके. 


मोबाइल डिवाइस से मिलेगी जानकारी


अनुमान है कि श्री महाकाल लोक में करीब दो लाख लोग एक साथ दर्शन कर कर सकेंगे. यह देश का पहला नाइट गार्डन होगा, जहां पर पूरी रात लोग भ्रमण कर सकेंगे. महाकाल लोक में अगर किसी दर्शक के पास मोबाइल फोन नहीं है तो उनके लिए भी इंतजाम हैं. महाकाल मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें न्यूनतम शुल्क पर एक ऑडियो डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा. इस डिवाइस में भी क्यूआर कोड स्कैन करने का भी विकल्प होगा. 


ये भी पढ़ें


MP Rain: एमपी में 100 दिनों बाद भी मानसून ने जमा रखा है डेरा, बारिश से लोग बेहाल, फिर खुला भदभदा डैम का गेट


Mahakaleshwar Temple Corridor: महाकाल लोक ने कैसे लिया आकार, शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने देखा था सपना