Ujjain Schools Opened on Sunday: मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में रविवार को सभी शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज की भी छुट्टी रहती है, लेकिन धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को स्कूलों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. इसके स्थान पर सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकलेगी. इसी के चलते स्कूल की छुट्टी में परिवर्तन किया गया है.


उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों की सोमवार को छुट्टी रहेगी. इसके स्थान पर रविवार को स्कूल चालू रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत ना आए. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक भगवान महाकाल की सवारी और सावन का पहला सोमवार होने की वजह से महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहेगी. 


इसी वजह से शहरी क्षेत्र में सोमवार को यातायात व्यवस्था पर भी थोड़ा अधिक दबाव रहेगा. विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन के साथ-साथ स्कूल बस, ऑटो आदि के संचालन में असुविधा हो सकती है. इसी के चलते सोमवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए रविवार को सरकारी और निजी स्कूल चालू रहेंगे. 


पहली सवारी के बाद होगा दूसरी सवारी का निर्णय
सावन के सोमवार निकलने वाली पहली सवारी को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल के अवकाश की घोषणा कर दी है जबकि रविवार को विद्यालय चालू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. सावन के दूसरे सोमवार को किस प्रकार का आदेश प्रभावशाली रहेगा ? इसका फैसला सोमवार को निकलने वाली सवारी के बाद लिया जाएगा.


133 साल पहले हुई थी रविवार की छुट्टी शुरू
एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक 133 साल पहले 10 जून 1890 से भारत में रविवार को छुट्टियां शुरू हुई थी. धारा 25 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत छुट्टी के संबंध में प्रावधान जारी किए जाते हैं जिसमें नोटिफिकेशन जारी होता है. अंग्रेजों के काल से ही रविवार का नोटिफिकेशन जारी है. रविवार की छुट्टी के संबंध में साप्ताहिक अवकाश एक्ट 1942 भी बनाया गया, जिसमें रविवार को छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसी वजह से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में रविवार को सरकारी छुट्टी रहती है.


यह भी पढ़ें: Mahakaleshwar Jyotirlinga: सोमवार को भगवान महाकाल निकलेंगे नगर भ्रमण पर, इस बार ऐसी रहेगी व्यवस्था, रिहर्सल शुरू