Shivraj Singh Chauhan Vs Pratap Bhanu Sharma: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है. क्योंकि, बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देने के लिए प्रताप भानु शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.


कौन हैं प्रताप भानु शर्मा?
प्रताप भानु शर्मा का जन्म 1947 में हुआ था. वे मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के रहने वाले हैं. प्रताप भानु शर्मा 7वीं और 8वीं लोकसभा में विदिशा सीट से सांसद रह चुके हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले प्रताप भानु शर्मा एक बड़े उद्योगपति भी रहे हैं. जब वे सांसद थे, तब उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं को चलाया और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया.


इसके अलावा 1975-76 के बीच वे कांग्रेस की तरफ से जिला लघु उद्योग संगठन और और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 1980 और 1984 में उन्होंने विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब एक बार फिर वे लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला विदिशा से पांच बार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होगा.


ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यादवेंद्र सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव
वहीं गुना सीट की अगर बात करें तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. इससे पहले साल 2023 में मुंगावली से यादवेंद्र सिंह यादव को विधानसभा चुनाव लड़वाया गया था, लेकिन वे हार गए थे. माना जा रहा है कि गुना में यादव वोटों की संख्या को देखते हुए यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Congress Candidates List: कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह, जिन्हें कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिया टिकट?