Alfiya Khan Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की के रील वायरल हो रहे हैं. इस रील के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. लड़की का नाम अल्फिया खान है. अल्फिया खान ने जो रील बनाया है, उसमें वह एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से दिए गए '15 मिनट' वाले विवादित बयान पर लिप्सिंग करते हुए दिख रही हैं.
वायरल हो रहे रील में अल्फिया खान ओवैसी के शब्दों को दोहरा रही हैं कि 15 मिनट... 15 मिनट, याद आया.. हां पीछे बैठने वाले भी मुस्कुरा रहे हैं, मेरे पीछे बैठने वाले भी बोलो 15 मिनट. हालांकि, अल्फिया ने ओवैसी के विवादित ऑडियो वाला वीडियो नवंबर 2024 में पोस्ट किया था, जो अब जाकर वायरल हुआ है.
इसके अलावा एक रील में वह एक कव्वाली पर लिप्सिंग कर रही हैं, जिसके बोल हैं 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे, फेंक देंगे काटकर आधा इधर-आधा उधर'. रील के वायरल होने के बाद और बवाल बढ़ता देख अल्फिया खान ने वीडियो डिलीट कर दिया है. साथ ही एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली है.
अल्फिया खान ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
अल्फिया खान ने कहा, "उस वीडियो में ऐसा नहीं कुछ नहीं है. अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं. आगे से ऐसा वीडियो पोस्ट नहीं करूंगी. मैं वीडियो को डिलीट कर दिया. किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं था. किसी जाति और धर्म को नीचा दिखाना नहीं था. मैं हिंदू भाई-बहनों के बीच ही रहती हूं. मुझे परेशान नहीं करें. मुझे माफ कर दें."
कौन हैं अल्फिया खान?
अल्फिया खान मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली हैं. अल्फिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर विवादित रील बना सुर्खियों में आईं अल्फिया इंस्टाग्राम पर अक्सर रील बनाती रहती हैं. फिलहाल, इंस्टाग्राम पर अल्फिया के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 42 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए 12 जिलाधिकारी