MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है, जिसमें 42 आईएएस अधिकारियों को हटाया गया है. इनमें 12 जिले के कलेक्टर भी शामिल है. इस सूची में साल 2014-2015 बेच के अफसर कलेक्टर के रूप में कई महत्वपूर्ण जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है जिसमें शिवपुरी कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को गुना कलेक्टर बनाया गया है, जबकि अरुण कुमार विश्वकर्मा को रायसेन कलेक्टर, ऋषव गुप्ता को देवास से खंडवा कलेक्टर, भव्या मित्तल को बुरहानपुर से खरगोन कलेक्टर, हर्ष सिंह को डिंडोरी से बुरहानपुर, कलेक्टर ऋतुराज सिंह को देवास कलेक्टर, अर्पित वर्मा को शिवपुरी कलेक्टर, बाला गुरु के. को सीहोर कलेक्टर, गुंचा सनोबर को बड़वानी कलेक्टर, नेहा मारव्या सिंह को डिंडोरी कलेक्टर, विवेक क्षोत्रीय को कलेक्टर टीकमगढ़, सतीश कुमार एस को कलेक्टर सतना की जिम्मेदारी दी गई है.
सीएम आफिस में भी फेरबदलमुख्यमंत्री सचिव भरत यादव को प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर सीबी चक्रवर्ती एम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सचिव बनाया गया है.
इसी तरह आईएएस अधिकारी ललित कुमार को राजस्व मंडल ग्वालियर का सदस्य, अविनाश लवानिया को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर का प्रबंध संचालक, वंदना वेद को आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना का संचालक, सत्येंद्र सिंह को एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक, मनीष सिंह को जेल और मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है. इसी तरह कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा को आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: '15 मिनट, याद आया....', ओवैसी के बयान पर रील बनाकर बुरी फंसीं रीवा की अल्फिया खान, अब कह रही ये बात
Maha Kumbh जा रही ट्रेन पर पथराव, जमकर हुई तोड़फोड़, दहशत में यात्री