Wedding Procession In Khajrana: इंदौर के खजराना क्षेत्र से एक अनोखी बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. भीषण गर्मी के बीच बारातियों को राहत देने के लिए इस बारात में एक चलित टेंट का इस्तेमाल किया गया, जो बारात के साथ-साथ चलता रहा और सभी बारातियों को धूप से बचाता रहा.
जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है, वैसे-वैसे लोग भी गर्मी से बचने के लिए नये-नये उपाय अपना रहे हैं. इसी क्रम में इस शादी समारोह में दूल्हे के परिवार ने एक बड़ा कपड़े का तंबू बारातियों के ऊपर लगाया, जिसे टेंटकर्मी हाथों से थामे हुए बारात के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे.
सोशल मीडिया पर इस अनोखी बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाराती चलित छांव में नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे गर्मी में शादी का "परफेक्ट समाधान" बता रहे हैं. इंदौर की यह बारात अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है और संभव है कि अन्य शहरों में भी इस विचार को अपनाया जाए.
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपनी जोरों पर हैं, प्रदेश की कई शहरों में तापमान लगातार 40 डिग्री के पार है, कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पर जा चुका है, आलम यह है कि तेज धूप और लू के प्रकोप की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर! 770 अन्नदाताओं पर लगा 17 लाख का जुर्माना, कई के खिलाफ FIR भी दर्ज