Weather Today In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आज यानी शनिवार को भी 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान भी जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो दिन बाद फिर एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इस सिस्टम का असर 10 से 12 दिन तक रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh), विदिशा (Vidisha), देवास (Dewas), शाजापुर, आगर मालवा (Agar Malwa), मंदसौर (Mandsaur), नीमच (Neemuch), गुना (Guna), अशोकनगर, सिंगरौली (Singrauli), सीधी (Sidhi), शहडोल (Shahdol), उमरिया, कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा, सिवनी, उज्जैन (Ujjain) और सागर (Sagar) में मध्य से भारी बारिश होगी, जबकि भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और ग्वालियर (Gwalior) सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी.
एक्टिव हो रहा नया सिस्टममौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इस नए सिस्टम की वजह से प्रदेश में 10 से 12 दिन तक और बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश होगी. वहीं बारिश के मामले में नरसिंहपुर जिला टॉप पर चल रहा है.
नरसिंहपुर जिला टॉप परएक जून से अब तक नरसिंहपुर जिले में 43.26 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर सिवनी 39.25 इंच, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर में 38 इंच और छिंदवाड़ा में बारिश का आंकड़ा 35 इंच तक पहुंच चुका है. इंदौर, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया में 31 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौन, मुरैना में 20 इंच बारिश हुई है.