MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेन हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के शव पर से दूसरी ट्रेनें गुजरती नजर आ रही हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण शव पटरी पर पड़ा रहा और उस पर से ट्रेन में लगातार गुजरती रही. पुलिस का कहना है कि सूचना देर से मिली, चालू ट्रैक होने की वजह से यह स्थिति बनी. लेकिन स्टेशन मास्टर चाहते तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दूसरे ट्रेक से गाड़ी निकलवा सकते थे.


घटना का वीडियो वायरल


खंडवा में सोशल मीडिया में बीत दिन से एक वीडियो वारयल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा है और उस पर से ट्रेन गुजर रही है. वीडियो में इसे रिकॉर्ड करने वाला सख्श कहते नजर आ रहा है कि घटना सोमवार सुबह लगभग 7 बजे की है जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को भी दी गई थी लेकिन 10:30 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी शव को रेलवे ट्रैक से हटाने नहीं पहुंचा, ना ही परिजनों को पटरी पर पड़े शव को हटाने की इजाजत दी. पटरी पर पड़े शव के ऊपर से 3 घंटे तक लगातार ट्रेनें गुजरती रहीं. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन शव के ऊपर से गुजर रही है.



Bollywood Boycott: 'कहीं ना कहीं गलत जा रहा है बॉलीवुड', फिल्मों के बॉयकाट पर इंदौर में बोले अभिनेता सुनील शेट्टी


ऐसे हुआ हादसा


मिली जानकारी के अनुसार सिहाड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग शेख बाबू रोज की तरह पशुओं के लिए चारा सर पर रख कर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे. इसी बीच एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि वह सुबह पशुओं के लिए चारा लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मथेला स्टेशन पर उनके साथ दुर्घटना हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस 3 से 4 घंटे तक मौके पर नहीं आई और उनका शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा. मृतक के शव पर से लगातार ट्रेन गुजर रही थी जिसे देखकर हमारे मन अत्यधिक पीड़ा हो रही थी. लेकिन हमें शव को ट्रैक से उठाने की परमिशन नहीं दी गई.


जीआरपी ने बताई ये बात


जीआरपी थाने के प्रभारी वीर प्रताप परिहार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने देर से मेमो दिया. हमें मेमो मिलते ही हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जीआरपी टीआई के मुताबिक स्टेशन मास्टर अगर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आने वाली गाड़ियों का रेलवे ट्रैक बदल देते तो शव के ऊपर से इतनी ट्रेन नहीं निकलती.


Indore: पूजन सामग्री पर GST का विरोध, कांग्रेस ने सरकार को 'अहंकारी' बताकर 1 रुपये में बेचा सामान