Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दादर गांव में एक बेहद अनोखा और मजेदार मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोर रही है. यह घटना (11 जुलाई) को हुई, जब तेज बारिश से बचने के लिए एक भैंस ने ऐसा कारनामा दिखाया कि लोग देखते ही रह गए.
दरअसल एक भैंस सीढ़ियों के रास्ते छत पर चढ़ गई, लेकिन चढ़ने के बाद में खुद नीचे नहीं उतर पाई और भैंस को उतारने के लिए क्रेन बुलवानी पड़ी. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
सिंगरौली के दादर गांव में तेज बारिश हो रही थी और सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया था. बारिश और कीचड़ से बचने के लिए भैंस घर की सीढ़ियों से चढ़कर सीधे मकान की छत पर चढ़ गई. इस वाक्य को देखकर गांव के सभी लोग हैरान थे कि भैंस छत पर चढ़ी कैसे? जब लोगों ने देखा कि एक भैंस छत पर चढ़ गई है तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सभी गांव के लोग जमा हो गए और इस अनोखे नजारे को देखकर हंसने लगे, लेकिन लोगों के लिए ये एक चुनौती थी कि भैंस को नीचे कैसे उतारा जाएगा. देखें इस घटना का मजेदार वीडियो.
आखिरकार भैंस को नीचे कैसे उतारा गया?
बता दें कि पहले गांव वालों ने भैंस को खुद उतारने की कोशिश की. सभी ने काफी देर तक कोशिश की, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी भैंस नीचे उतरने को तैयार नहीं थी. सीढ़ियों से चढ़ना भैंस के लिए आसान था, लेकिन उतरना उतना ही मुश्किल हो गया था. बुहत देर कोशिश करने के बाद भी जब भैंस नीचे नहीं आई तो गांव वालों ने प्रशासन की मदद लेने का सोचा.
प्रशासन ने फिर क्रेन मंगवाई और क्रेन की मदद से भैंस को सवाधानी के साथ रस्सियों के साथ बांधकर नीचे उतारा गया. काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार भैंस नीचे आ ही गई. भैंस पूरी तरह ठीक है, उसे कोई भी चोट नहीं आई है.