Virender Sehwag Visit Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सांसद कप टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग छिंदवाड़ा पहुंचे.यहां सतपुड़ा टाइगर्स और एसीसी क्लब के बीच मंगलवार (12 मार्च) को सांसद कप टी-20 का फाइनल खेला जा रहा है.


सांसद कप का फाइनल मैच छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे.


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरंद्र सहवाग कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलानथ के शिकारपुर स्थित आवास पर पहुंचे और कहा कि कमलाथ और नकुलनाथ निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित सांसद कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आया हूं. इस तरह के आयोजन से जिले की प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि आने वाले समय जिले के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल मैच खेलेंगे.


छिंदवाड़ा पहुंचे वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा? 


छिंदवाड़ा पहुंचे भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यहां से भी आईपीएल के लिए टीम बननी चाहिए. दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में सांसद कप टी-20 का आज फाइनल मैच है. मैच में खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे.






'जिले की प्रतिभा को मिलेगा मौका'


वीरेंद्र सहवाग छिंदवाड़ा में आयोजित सांसद कप टी-20 मैच के फाइनल में मौजूद रहे. उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर भी बयान दिया. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए कहा कि यहां से भी खिलाड़ी आईपीएल मैच खेलने का मौका मिलेगा. बता दें कि छिंदवाड़ा में आयोजित सांसद कप टी-20 जैसे प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और प्रदेश का नाम रौशन कर पाएंगे. इसके साथ ही जिले और प्रदेश की प्रतिभाओं का मौका मिलेगा.   


(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Sehore News: किसानों की शिकायत पर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को किया जमींदोज, चमड़े की दुर्गंध से मुक्ति