मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर माफी मांगी. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने बुधवार (14 मई) को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वो पूरे समाज और समुदाय से माफी चाहते हैं.

मंत्री ने कहा, "मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. उसके लिए मैं न केवल दिल से शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी चाहता हूं. हमारे देश की वो बहन सोफिया कुरैशी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है, वो हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं." 

विचलित मन से कुछ गलत शब्द निकल गए- विजय शाह

अपने वीडियो में विजय शाह ने कहा, "हमारी सेना और हमारी सोफिया बहन के साथ ही जितने भी, जिन्होंने हमारी उन बहनों का बदला लेने के लिए, हिंदुस्तान का मान सम्मान रखने के लिए और हमारे विरोधियों को धूल चटाई है, मैं उनका सम्मान करता हूं. हाल के भाषण में जब मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि मैं उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं. लेकिन दुखी है विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए. जिसके कारण मैं आज खुद शर्मिंदा हूं और पूरे समाज से और समुदाय से माफी मांगता हूं."

मैं हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं- मंत्री

मंत्री ने अपने वीडियो के आखिर में कहा, "बहन सोफिया की और सारे मिलिट्री वालों का मैं हमेशा सम्मान करता हूं. आज हाथ जोड़कर मैं माफी चाहता हूं."

बता दें कि बुधवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मंत्री के बयान पर स्वत: संज्ञान लिया. कोर्ट ने विजय शाह के बयान को 'गटर की भाषा' करार दिया. कोर्ट ने मंत्री के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए.