Uma Bharti On Vijay Shah: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कर्नल शोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ''मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है.'' 

मध्य प्रदेश सरकार में जनजाति कार्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय शाह ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है. कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया और उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए. हाई कोर्ट में अब गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. 

विजय शाह ने क्या कहा था?

मध्य प्रदेश के हरसूद से विधायक विजय शाह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा था, "पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके."

उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी.''

विजय शाह की सफाई

इसी बयान को लेकर भारी विवाद हुआ. इस मामले में विजय शाह ने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं. वह कर्नल कुरैशी का अपनी बहन से ज्यादा सम्मान करते हैं. वहीं पार्टी का कहना है कि उनके बयान का संज्ञान लिया गया है.