UPSC Civil Service Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज मंगलवार (16 अप्रैल) को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के दो सगे भाईयों सहित नौ लोगों का चयन हुआ है. इसमें तीन महिला सहित छह पुरुष शामिल हैं. यूपीएससी रिजल्ट में भोपाल की छाया सिंह ने 665 वां स्थान हासिल किया है. छाया सिंह, आईएएस छोटे सिंह की बेटी है. इसी तरह भोपाल के दो भाईयों का एक साथ चयन हुआ है. इसमें सचिन गोयल को 209 वीं और समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है. धार की माही शर्मा की 106 और सतना की काजल सिंह को 485 वीं रैंक मिली है. परिवार में छा गई खुशियांकाजल के पिता विजय सिंह सतना के कोलगवां पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर हैं. एमपी से इनका हुआ चयन मध्य प्रदेश से जिन लोगों का चयन हुआ है उनमें छाया सिंह, ग्वालियर रैंक-65वीं, वेदिका बंसल, रीवा रैंक-96, माही शर्मा, धार रैंक 106, सचिन गोपाल भोपाल रैंक 209, समीर गोयल भोपाल रैंक 222, अर्णव भंडारी भोपाल रैंक 232, संदीप रघुवंशी गुना रैंक 277, शुभम रघुवंशी बैतूल रैंक 556, मानव जैन मोदी गुना रैंक-634वीं बनी है. दोनों भाइयों का एक साथ चयन यूपीएससी का रिजल्ट आते ही भोपाल के गोयल परिवार में खुशियां छा गई. किसको मिला कितना रैंकदरअसल गोयल परिवार के दो बेटों का एक साथ चयन हो गया. सचिन गोयल को 209 वीं और भाई समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है. समीर और सचिन के पिता संजय गोयल भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां डॉ. संगीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसी तरह भोपाल के एक और युवा अर्णव भंडारी का भी चयन हुआ है. अर्णव की 232 वीं रैंक बनी है. किसान का बेटा भी बनेगा कलेक्टर मध्य प्रदेश के गुना जिले से भी दो युवाओं का चयन हुआ है. सेजी के रहने वाले संदीप रघुवंशी की 277 वीं रैंक बनी है, जबकि गुना शहर के निवासी मानव जैन मोदी की 634 वीं रैंक बनी है. संदीप रघुवंशी के पिता महेंद्र रघुवंशी किसान हैं और मां जानकी बाई सरकार शिक्षक हैं.
UPSC CSE Result 2023: 'किसान का बेटा बनेगा कलेक्टर', यूपीएससी में भोपाल के दो सगे भाइयों सहित नौ का चयन
नितिन ठाकुर, भोपाल | 16 Apr 2024 08:48 PM (IST)
UPSC Result 2023: गोयल परिवार के दो बेटों का एक साथ चयन हो गया. सचिन गोयल को 209 वीं और भाई समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल (भेल) भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद परिवार के साथ दोनों भाई