UPSC Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Result 2023) का फाइनल रिजल्ट आज (16 अप्रैल) जारी कर दिया है. छतरपुर के लाल ने भी देश की सबसे कठिन परीक्षा में कामयाबी का परचम फहराया है. महाराजपुर गांव के रहने वाले 29 वर्षीय प्रज्वल चौरसिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 694 रैंक प्राप्त कर जिले का प्रदेश में नाम रोशन किया है. प्रज्वल चौरसिया पढ़ने में शुरू से मेधावी रहे हैं. उनको सफलता कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत मिली.


पहली बार की परीक्षा के नतीजों से नहीं मिला संतोष


प्रज्वल चौरसिया बताते हैं कि अच्छी रैंक लाने के लिए दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी. यूपीएससी के पिछले एग्जाम में प्रज्वल चौरसिया 770वीं रैंक मिलने से संतुष्ट नहीं थे. रैंक बेहतर करने के लिए उन्होंने दोबारा मेहनत की. फाइनल नतीजे में आखिरकार ज्वल चौरसिया को 694 रैंक मिली. बेटे की सफलता से घर में खुशी का माहौल है. परिवार को भी बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.


यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में किया कमाल


भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक करने के बाद प्रज्वल चौरसिया एनडीए की परीक्षा दी. एनडीए में प्रज्वल चौरसिया का चयन भी हो गया. पिता प्रभु दयाल चौरसिया बताते हैं कि बेटे का लक्ष्य यूपीएससी था. आईएफएस ज्वाइन करने के बाद बेटा अवकाश पर चला गया. परिवार में माता-पिता और दो बड़ी बहनें हैं. प्रज्वल चौरसिया सफलता का श्रेय माता पिता को देते हैं. घर में सबसे छोटा होने के कारण प्रज्वल चौरसिया से परिवार बेहद प्यार करता है. पिता बताते हैं के बेटे ने काफी मेहनत से पढ़ाई की है. 


Indore Blast: हरदा के बाद अब इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन मजदूर घायल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश