सीहोर: जिस समय मध्य प्रदेश में शराब को लेकर राजनीति हो रही हो ऐसे समय में सरकार ने पर्यटन बढाने के लिए शराब का सहारा ले लिया है. जिले के भोपाल-इंदौर हाईवे पर बने पयर्टन विभाग के डोडी हाईवे ट्रीट को बार लाइसेंस देकर वहां पीने की भी छूट दे दी है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की मांग कर रही हैं. 

पहले लगाई थी पाबंदीअब यहां सड़क किनारे बने डोड्री हाईवे ट्रीट पर जाम छलकने लगे हैं. एक ओर जहां आबकारी विभाग को राजस्व में इजाफा हुआ है तो वहीं दूसरी और हाईवे पर दुघर्टना की आशंका भी बढ़ गई हैं. आबकारी विभाग के इस फैसले से लोग आश्चर्य में हैं, क्योकि इससे पहले मध्य प्रदेश शासन ने ही कहा था कि हाईवे किनारे शराब दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि जब लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो ऐसे में खतरे की संभावना बढ़ जाती है. 

उमा भारती कर शराबबंद की मांगउधर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की मांग कर रही हैं. इसके अलावा सरकार नई शराब दुकानें नहीं खोलने की बात कह रही है. ऐसे में पर्यटन के नाम पर शराब परोसने का फैसला सभी को हैरान कर रहा है. बताया जा रहा है कि डोडी हाइवे ट्रीट जिला का पहला शासकीय संस्थान है जहां जाम छलकाने का लाईसेंस दे दिया गया है.

इसलिए जारी हुआ लाइसेंसइनका कहना है लाइसेंस सरकार की और से जारी होता है जिले में एक ने ही आवेदन किया था इसलिए डोडी हाइवे ट्रीट को लाईसेंस जारी हुआ है. सीहोर जिले में यह एक मात्र शासकीय संस्था है जिसे बार लाईसेंस जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें

Madhya Pradesh Bhojpur Temple: जानिए विश्व के 'सबसे बड़े शिवलिंग' वाले भोजपुर मंदिर का इतिहास, क्यों आज भी है यह मंदिर अधूरा?

UP Election 2022: पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सबसे गरीब 10 विधायक कौन थे? जानिए सबके बारे में