Railway Underbridge Collapsed in Sagar: मध्यप्रदेश के सागर रेल खंड के अंतर्गत बीना मार्ग पर जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात एक निर्माणाधीन अंडरब्रिज (Under Bridge) के धसने के कारण दो रेल कर्मचारियों (Railway Workers) की मौत हो गई. दुर्घटना में कुछ अन्य मजदूर मिट्टी धंसकने से दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके निकल गया. दोनों मृतक रेल कर्मचारी है. हादसे के कारण बीना-कटनी रेल मार्ग घंटो प्रभावित हुआ है. घटनास्थल पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे.


दो रेलवे कर्माचारियों की हुई मौत
सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि  सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा तीन श्रमिकों को चोट आयी है. घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है. मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है.रेलवे द्वारा ट्रैक का रेस्टोरेंशन किया जा रहा है. पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है.


3 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
सागर में पश्चिम मध्य रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई. रात 12.30 बजे तक रेस्क्यू कर मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ. दरअसल, सुमरेरी रेलवे के पास गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक - 10 बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.


हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई. आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे. जबकि इंजीनियर सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले थे.घटना में घायल दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: रेलवे आज से इन रूटों पर फिर से शुरू कर रहा है ट्रेन सेवा, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी जानकारी


Jabalpur News: सीएम शिवराज आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को देंगे सहायता राशि