Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच राजा की मां उमा रघुवंशी ने पुलिस कहा कि सोनम रघुवंशी से एक ही सवाल है कि मेरे बेटे का क्या कसूर था.
उन्होंने कहा, ''मुझसे मेघालय पुलिस ने पूछा था कि सोनम का व्यवहार कैसा था. सोनम यहां कितने दिन रुकी. तो मैंने बताया कि वो चार दिन यहां रुकी थी. रस्म पूरी की. उसने एक दिन राजा को खाना निकालकर भी दी. राजा को कॉफी भी बनाकर दिया था. उसने सारी रस्म पूरी की. सभी को पैर छूकर उसने प्रणाम किया था. कभी नहीं लगा कि वो ऐसा करेगी.''
राजा का क्या कसूर था?- उमा रघुवंशी
उमा रघुवंशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मैंने पुलिस से कहा कि सोनम से पूछना की राजा को क्यों मारा, राजा का क्या कसूर था? शादी करना गलती थी क्या? इतनी बड़ी सजा क्यों दी. मेरा सिर्फ एक ही सवाल है.''
बहुत ज्यादा गुमराह कर रही है सोनम- उमा रघुवंशी
उमा रघुवंशी ने एएनआई से कहा, "वह (सोनम) बहुत ज्यादा गुमराह कर रही है. उसे पूरा सच बताना चाहिए. उसे तब तक हिरासत में रखा जाना चाहिए जब तक वह यह नहीं बता देती कि उसने राजा को क्यों मारा."
राजा और सोनम की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय गए, इसी दौरान 23 मई को दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा की लाश मिली. इसके बाद सोनम की तलाश और तेज हुई.
इसी दौरान पुलिस को राजा की हत्या का शक हुआ और इस मामले में सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में सोनम का कथित बॉयफ्रेड राज कुशवाहा भी शामिल है. राज और सोनम पर हत्या की सुपारी देने का आरोप है. वहीं तीन अन्य पर राजा रघुवंशी पर हमला करने का आरोप है.