Bhopal News: राजधानी भोपाल स्थित बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के फैसले के बीच, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसको लेकर सवाल खड़े किये हैं. पूर्व सीएम उमा भारती ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि बीआरटीएस कॉरिडोर क्यों बनाए गए? इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि, इस संदेश में उमा भारती ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के फैसले की तारीफ की है.


बता दें, राजधानी भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर मामले में प्रदेश की राजनीति की गर्मी बढ़ा दी है. सरकार ने इस कॉरिडोर को हटाने का निर्णय लिया है. इस बीच पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का फैसला व्यवहारिक एवं प्रशंसनीय है." उन्होंने इसके निर्माण पर सवाल खडे़ करते हुए कहा कि "ये बनाए ही क्यों गए इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि ऐसी गलतियां सरकार का सैकड़ों करोड़ों का नाश लगा देती है."



चरणबद्ध तरीके से हटेगा बीआरटीएस
दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से बीआरटीएस को हटाने के निर्णय पर सहमति बनी. बताया जा रहा है कि बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के साथ सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाने पर सहमति बनी. 


जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
आयोजित बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने से यातायात का दबाव कम हो सकेगा. इस मौके पर प्रदेश सरकार को प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि स्थानीय परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाया जाए. बैठक के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर बीआरटीएस कॉरिडोर के स्वरूप और की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई. 


बीआरटीएस मेंटनेंस में 450 करोड़ खर्च
बीआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण साल 2011 में 329 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था, जबकि इन 13 सालों में बीआरटीएस की मरम्मत में 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि बीआरटीएस से होने वाले दिक्कतों को देखते हुए अब सरकार ने इसे हटाने का निर्णय लिया है. बीआरटीएस को हटाने के निर्णय को पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रशंसनीय बताया है.


ये भी पढ़ें:


MP Ministers Net Worth: सीएम मोहन यादव पर 8 करोड़ का कर्ज, इन मंत्रियों की संपत्ति को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा