Ujjain Suicide Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बोहरा समाज के दो भाई बहन ने नशीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी, जब पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. भाई-बहन अपने पिता से इलाज के लिए रुपए मंगवाते थे मगर विदेश में बैठे पिता ने पैसे भेजने से इनकार कर दिया इस घटना के बाद दोनों भाई बहन ने आत्महत्या कर ली जीवाजी पुलिस ने माता और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

 

जीवाजी गंज थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि बोहरा बाखल इलाके में रहने वाली ताहेर और उसके भाई बहन जहीरा ने रंग पंचमी पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी तथ्यों पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि ताहेर किसी बीमारी से जूझ रहा था. उसे इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता थी. इसी के चलते उसने अपने पिता सादिक से रुपयों की मांग की. उनके पिता सादिक कुवैत में इलेक्ट्रिक दुकान पर काम करते हैं. पिता ने बच्चों की मांग को अनदेखा कर दिया.

 

मां को थी आत्मघाती कदम की जानकारी
इसके बाद उनकी मां फातिमा ने भी कई बार रुपयों की मांग की, मगर कुछ हासिल नहीं हो पाया. आखिरकार ताहेर और जहीरा ने नशीला पदार्थ खाने के बाद जहर खा लिया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि इस आत्मघाती कदम की जानकारी फातिमा को भी थी. इसी वजह से फातिमा और सादिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने फातिमा को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

 

पिता को बुलाने के लिए रचा था नाटक

दोनों भाई बहन पिता को विदेश से बुलाना चाहते थे. वह अपनी बीमारी और अपने परिवार की स्थिति के बारे में बताना चाहते थे, मगर पीता सादिक विदेश से आने को तैयार नहीं थे. इसी की चलते उन्होंने यह नाटक रचा कि दोनों की मौत पर जरूर पिता उज्जैन आएंगे. इस बात की जानकारी फातिमा ने अपने पति को फोन पर दे दी थी मगर इसके बावजूद सादिक कान पर जूं नहीं रेंगी. इसके बाद यह नाटक हकीकत में बदल गया. इस दर्दनाक हादसे से पूरे समाज गम है.

 

पिता के लिए फ्रिज में रखा खून

दोनों भाई बहन इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने नशीला पदार्थ खाने के बाद जहर भी खा लिया और अपने हाथों की नसों को भी काट लिया. मां फातिमा ने उनके खून के कुछ दाग फ्रिज में सादिक के लिए रख दिया था. मां का कहना है कि जब सादिक उज्जैन आता तो उसे अपने बच्चों के खून के छींटे दिखाती. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए फ्रिज से खून भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हेल्थ स्टेटस को वेरिफाई करेगा NIA, मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा आदेश