Kanchi Singh in Ujjain: बेहद चर्चित टीवी सीरियल्स में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस कांची सिंह (Kanchi Singh) ने आज राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की और संध्या कालीन आरती में भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कोरोना से मुक्ति को लेकर महाकाल से आशीर्वाद मांगा. आरती में शामिल होने के बाद परिसर में स्थित सभी मंदिरों में जाकर कांची पूजा करती हुई दिखाई दीं.


भगवान महाकाल से कोरोना की तीसरी लहर रोकने की अपील


उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत चर्चा के दौरान कहा कि भगवान महाकाल से कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए प्रार्थना की है. देश में सभी स्वस्थ रहें, इसके लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बताया कि आगामी जनवरी या फरवरी माह में बड़े पर्दे की फिल्म 'शुक्र दोष' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी भी धर्म और मंदिरों से जुड़ी हुई है. इसे लेकर भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई है.


एक्ट्रेस कांची सिंह राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में 


कांची सिंह ने फिल्म की सफलता के बाद एक बार फिर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आने का वादा किया. कांची सिंह ने खुद को शिव भक्त बताया और कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन को लेकर काफी दिनों से मन विचलित था. आज राजाधिराज भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद मन को शांति मिली है. भगवान महाकाल की आरती में शामिल होने को उन्होंने अद्भुत माना. उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले भक्त भी सचमुच धन्य हैं. कांची सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की. 


Extortion Case में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका


ABP News C-Voter Survey : UP Election में कौन से मुद्दे होंगे प्रभावी? जानें क्या बोली उत्तर प्रदेश की जनता