Ujjain News: उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई सनराइज बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया. इस संबंध में नगर निगम ने कई बार बेकरी संचालक को नोटिस जारी किए थे, लेकिन उनकी ओर से कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए. बता दें कि बेकरी पर पिछले दिनों खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी. कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुईं. खाद्य विभाग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.


अवैध रूप से बनाई गई बेकरी पर चला बुल्डोजर


इसके बाद बेकरी की जांच के दौरान अवैध निर्माण का खुलासा हुआ. इस मामले में उज्जैन नगर निगम ने बेकरी संचालक गुलरेज खान और संदीप को नोटिस जारी किए. नगर निगम की नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद आज नगर निगम के कार्यपालन यंत्री लीलाधर देवरिया की अगुवाई में बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई रोकने को कोशिश भी की मगर नगर निगम ने पूरे अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया. 


कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 6 दिसंबर को नोटिस जारी कर सामान बाहर करने के निर्देश जारी हो गए थे. इसके बावजूद बेकरी में सामान रखा हुआ था. बेकरी में टोस्ट जैसी खाद्य सामग्री बनाई जाती थी. यंत्री ने दावा किया कि बेकरी निर्माण के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. जब अतिक्रमण हटाया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बेकरी संचालक के परिचित अशोक चौधरी ने किसी प्रकार की समय सीमा नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि परिचित संदीप ने बेकरी बैंक से कर्ज लेकर खड़ी की थी.


Maharashtra News: बॉम्बे हाईकोर्ट का नवाब मलिक से सवाल- आदेश के उल्लंघन पर क्यों नहीं हो कार्रवाई?


JNUSU Vice President Speech: JNU छात्रसंघ के उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल, दिया विवादित बयान