MP Crime News: उज्जैन में नाबालिग से अनैतिक कार्य कराने पर एक्शन हुआ है. महिला थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नाबालिग ने पुलिस से ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग देने के नाम पर अनैतिक कार्य कराने की शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पांच आरोपी फरार हो गये हैं. तफ्तीश के दौरान पुलिस को अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि लड़की की उम्र 17 साल है. इंदौर की रहने वाली नाबालिग को दंपति ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने के नाम पर उज्जैन लाये थे. आरोप है कि उज्जैन लाने के बाद दंपति नाबालिग से देह व्यापार करा रहा था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. दंपति की पहचान भावना और हर्ष के रूप में की गयी है. भावना और हर्ष ने नाबालिग को इंदौर से लाने के बाद बंधक बना लिया था. दंपति की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई.
इंदौर से उज्जैन लाकर नाबालिग को देह व्यापार के दलदल में उतारा
आपबीती सुनने के बाद महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. सातों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भावना और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पांच आरोपी फरार हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक सभी फरार आरोपी उज्जैन के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मामले में आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. नाबालिग आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला थाने पहुंची थी. पुलिस ने बताया कि भावना फंसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी.
'क्या प्रदेश को हर मोर्चे पर सबसे पीछे करने की कसम...', बीजेपी पर क्यों भड़के कमलनाथ?