Bhopal Heat Wave: राजधानी भोपाल पूरी तरह से लू की चपेट में है. मौसम विभाग ने आज भोपाल के लिए लू का यलो अलर्ट जारी किया है. आज सोमवार को दोपहर ढाई बजे 44 डिग्री पारा दर्ज किया गया, आलम यह है कि सड़कों पर डामर पिघल रही है. 

गर्मी के तीखे तेवर देखते हुए कल यानी मंगलवार से ट्रैफिक सिग्नल का समय आधा करने का निर्णय लिया गया है. इधर भीषण गर्मी के चलते राजधानी भोपाल के पर्यटन स्थल सूने नजर आ रहे हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को भोपाल में तापमान बढ़ता चला गया. आज सुबह 5.30 बजे पारा 33 डिग्री था, जबकि सुबह 8.30 बजे 35.4, सुबह 11:30 बजे 41.4 और दोपहर ढाई बजे 44 डिग्री रिकार्ड किया गया. इधर रात का तापमान भी 32.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 2016 में 21 मई को दिन का तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था.

सिग्रल पर राहत देने का निर्णयमौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए राजधानी भोपाल में सिग्नल पर आमजनों को राहत देने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक भोपाल के प्रमुख 14 चौराहों पर सिग्नल का टाइमिंग आधा किया जाएगा. इससे सिग्नल पर वाहन चालकों को ज्यादा देर खड़ा नहीं रहना होगा. 

कल से भोपाल के रोशनपुरा, लालघाटी, ज्योति टॉकीज चौराहा, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और व्यापम चौराहा पर सिग्नल का समय हॉफ रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह के अनुसार गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 

गर्मी में सूने हुए भोपाल के पर्यटन स्थलसमर वैकेशन में गर्मी के तेवर पर्यटकों के एंजाय में खलल डाल रहे हैं. भोपाल सहित देश भर के पर्यटक भोपाल घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी के चलते यह पर्यटन स्थल सूने ही नजर आ रहे हैं. भोपाल की भोजताल झील, वन विहार नेशनल पार्क, केरवा डेम, बिड़ला मंदिर, भारत भवन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, मनु भानु की टेकरी, गुफा मंदिर, ताज उल मस्जिद, जामा मस्जिद, गौहर महल, शौकल महल, क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, मछलीघर आदि पर्यटन स्थल दोपहर के समय सूने ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

इंदौर में तापमान 42 डिग्री के पार, अस्पतालों में बढ़े मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी