Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में 26 और 27 जनवरी की दरमियानी रात बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में गांव के ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में शामिल दो आरोपी नाबालिग है. आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.


पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी के शव को अस्पताल भिजवाया था. इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसआईटी गठित करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश भी जारी किए थे. अंधे कत्ल के खुलासे को लेकर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने पिपलोदा द्वारकाधीश के ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपियों में दो लड़के नाबालिग है.


लूटपाट के इरादे से की हत्या


पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने संपन्न किसान रामनिवास कुमावत के घर पर डकैती डालते हुए सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ करने का प्लान बनाया था. इसके लिए आरोपियों ने कई दिनों तक उनके मकान की रेकी भी की थी. दरअसल रामनिवास और उनकी पत्नी अकेले ही गांव में रहते थे, जबकि उनके बेटे देवास में रहकर व्यापार करते थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांव के ही अल्फेज पिता लियाकत और आरिफ पिता मेहरबान शाह सहित दो अन्य नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. 


पहले से ही घर में घुस गए थे आरोपी
आरोपियों ने जब वारदात को अंजाम दिया तो बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने आरोपियों को पहचान लिया. उन्हें डर था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे, इसलिए उन्होंने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. चारों आरोपी वारदात के पहले ही रात में मकान में घुस गए थे. बता दें रामनिवास कुमावत ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने मकान के चारों तरफ 10 फीट की बाउंड्री बनवा रखी थी. इसके अलावा मुख्य रास्ते पर बड़ा गेट था. इस वजह से चारों आरोपी वारदात वाली रात पहले ही परिसर में प्रवेश कर गए थे. इसके बाद वह आंगन में देर रात तक छुपे रहे.



ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में कलेक्टर का नवाचार, नितिन गडकरी के कार्यक्रम के लिए घर-घर न्योता