MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को खाद संकट का सामना है. लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है. यूरिया, डीएपी के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. इस बीच, उज्जैन में डीएपी खाद निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने खाद दुकान पर एक्शन लिया. अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं को सख्त चेतावनी भी दी है.

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामला तराना तहसील का है. अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्याम मित्तल की तरफ से अधिक कीमत पर डीएपी खाद बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी. किसानों को दी जाने वाली डीएपी खाद का दाम 1350 रुपये निर्धारित है. संचालक श्याम मित्तल 1600 रुपये में बेच रहे थे. किसान ने जिला प्रशासन से शिकायत की. कलेक्टर ने निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बिक्री की शिकायत का सत्यापन कराया. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की गयी. उन्होंने खाद विक्रेता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया.

कलेक्टर के निर्देश पर खाद दुकान सील

जिला प्रशासन की टीम ने खाद दुकान को सील भी कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से खाद दुकानदारों में हड़ंकप मचा हुआ है. निर्धारित दर से अधिक की वसूली पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. कलेक्टर ने बताया कि खाद की कालाबाजारी और निर्धारित कीमत से अधिक की बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा.

उन्होंन बताया कि खाद की कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की शिकायत पुलिस, प्रशासन और कृषि विभाग के माध्यम से पहुंच रही है. तीनों विभाग मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं. जिले में सभी व्यापारियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. निर्धारित मूल्य से खाद की अधिक कीमत वसूलने का मामला सामने आने के बाद दुकान सील कर दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

विजयपुर के नतीजे के बाद रावत समर्थक-BJP नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर वॉर, कांग्रेस ने ली चुटकी