Indore Crime News: रविवार देर रात इंदौर में दो हत्या के मामले सामने आए. हत्या की पहली घटना में इंसान को मौत के घाट उतारा गया. दूसरी हत्या किसी इंसान की नहीं बल्कि एक बेजुबान जानवर की कर दी गई. पहली घटना में गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया. दूसरी घटना में दो इंसानों ने जानवर को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला. बाणगंगा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में दो युवकों ने एक श्वान पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था.

चाकू के हमले में घायल श्वान ने अस्पताल में तोड़ा दम

राहगीरों ने घटनास्थल पर खून से लथपथ पड़े श्वान को देखा. उन्होंने सूचना पीपुल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशी जैन को दिया. सूचना पाकर उन्होंने श्वान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. देर रात घायल श्वान की मौत हो गई. पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि रविवार रात पीपुल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशी जैन ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Indore Crime: बाप-बेटे के बीच विवाद में आई पत्नी, गुस्से में पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

दो लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज

उन्होंने शिकायत में बताया था कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में दो युवकों ने एक श्वान पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया है. श्वान का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान श्वान की मौत हो गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर कई धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में श्वान की हत्या का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी श्वान के ऊपर फोर व्हीलर वाहन चढ़ाकर मारने की कौशिश की गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों को जानकारी हुई.